तृषा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया

विवेक शर्मा हमीरपुर :-  तृषा कॉलेज ऑफ एजुकेशन रंगस हमीरपुर में आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया ! इस दिवस पर तृषा शिक्षण सोसाइटी कि प्रबंधन कमेटी के सचिव सी.ए. राजीव शर्मा व रंजना शर्मा मुख्य अतिथि रहे! कॉलेज प्रिंसिपल डॉ जयश्री सामंत राय जी ने कहा की स्वतंत्रता दिवस भारत देश के गर्व और सौभाग्य का दिवस है। यह पर्व हमारे हृदय में नवीन स्फूर्ति, नवीन आशा, उत्साह तथा देश-भक्ति का संचार है। आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, प्रशिक्षु अध्यापक व तृषा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया! इस मौके पर कॉलेज के सभी प्रध्यापक वर्ग व डी.एल.एड. प्रथम सत्र, बी.एड. दूसरे, चौथे समेस्टर के प्रशिक्षु अध्यापक व तृषा पब्लिक स्कूल के छात्र व अध्यपक वर्ग उपस्थित रहे! कार्यक्रम के अंत में कॉलेज कमेटी प्रबंधक सचिव सी. ए. श्री राजीव शर्मा ने कहा की भारत इस साल 15 अगस्त को अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भी शुरू किया गया है ताकि लोगों को भारतीय ध्वज घर लाने और इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। सरकार ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव शुरू किया। हर साल की तरह इस बार भी देश की आज़ादी की वर्षगांठ पूरी देशभक्ति से मनाई। अंत में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ जयश्री सामंत राय जी ने कॉलेज स्टाफ, स्कूल स्टाफ मेंबर्स व मैनेजमेंट का धन्यवाद किया, और आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस हार्दिक शुभकामनाएं दी।

[covid-data]