सीटू का जिला सम्मेलन आज हमीरपुर में आयोजित

विवेक शर्मा हमीरपुर :- सीटू जिला हमीरपुर का दसवां जिला सम्मेलन आज हमीरपुर में आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न संगठनों व गांवों से 100 से अधिक मजदूर प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन की शुरूआत जिला अध्यक्ष प्रताप राणा ने सीटू का झंडा फहरा कर की उसके बाद शहीद बेदी पर शहीदों की याद में फूल कर याद में दो मिनट का मौन रखा गया। सम्मेलन का उद्धघाटन राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने किया। देश के वर्तमान हाल पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के सपने देखते हुए अपनी जिंदगी तक देने बालों के सपनों को पूरा करने का संकल्प मेहनतकश जनता को लेना होगा।
उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद से विशेषकर वर्तमान दौर में असमानता बहुत बढ़ गई है । सरकारें भी इस अमीर गरीब की खाई को ही बढ़ाने में लगी है। आज़ादी के लिए और उसके बाद भी जो मेहनतकश जनता ने जो खून पसीने से सार्वजानिक ढांचा खड़ा किया उसे निजी हाथों में दिया जा रहा है जो श्रम क़ानून मजदूरों की हिफाजत के लिए बने थे उन्हें भी बदला जा रहा है।
सम्मेलन में ज़िला सचिव ने तीन सालों के काम काज की रिपोर्ट रखी जिस पर 11 साथियों ने चर्चा की। सम्मेलन को सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर ने भी सम्बोधित किया उन्होंने मजदूरों को आने वाले समय में मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय आंदोलन के साथ जोड़ते हुए व्यापक जन आंदोलन खड़ा करने का आवह्न किया। सम्मेलन में महंगाई श्रम कानूनों में बदलाव,मनरेगा में आ रही दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा की गई और आगामी रणनीति भी बनाई गई। सम्मेलन में 37 कमेटी का गठन किया गया। इसमें कामरेड प्रताप राणा को अध्यक्ष व कामरेड जोगिंदर कुमार को सचिव चुना गया।

[covid-data]