IMG_4731IMG_4731
विवेक शर्मा हमीरपुर :- सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में होमगार्ड के जवानों के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय लोग मुसीबत में पड़े लोगों के लिए दूत बनकर सामने आए हैं. उन्हीं के प्रयासों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे करीब 16 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित पानी से बाहर निकाल कर नया जीवन दिया गया है। मामला सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खैरी का है, यहां पानी के तेज बहाव में 6 लोगों के मकान आ गए मकानों में पानी भर जाने के बाद यहां पर रह रहे लोग भी पानी की चपेट में आ गए। पानी में लोग फंस गए हैं इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन एवं विशेष रूप से होमगार्ड के जवान दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई कमांडेंट होमगार्ड सुशील कौंडल की अगुवाई में दर्जनभर लोगों की टीम ने कड़ी मशक्कत करके लोगों को पानी के बीच से निकालने का कार्य शुरू किया इस दौरान स्थानीय लोग विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मंडल उपाध्यक्ष सहित लोग भी राहत एवं बचाव कार्य करने के लिए आगे आए करीब 3 घंटों की लंबी जद्दोजहद करने के बाद पानी में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है कमांडेंट होमगार्ड की माने तो पानी के तेज बहाव में 16 लोग फंस गए थे जिसमें दो बच्चे 8 महिलाएं चार पुरुष एक 1 महीने का बच्चा और एक 100 वर्ष की वृद्ध महिला शामिल थी तमाम लोगों को विभागीय टीम एवं स्थानीय लोगों के प्रयासों के बाद सुरक्षित पानी से निकालकर उनकी जान बचाई गई है तमाम लोग पंचायत खैरी के रहने वाले हैं जो बल्ला टापू में फस गए थे ।
जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को दस दस हजार की फौरी राहत उपलब्ध करवाई गई है। उधर बारिश से प्रभावित सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्थानों पर जिला प्रशासन के साथ-साथ सुजानपुर भाजपा कार्यकर्ता एवं खुद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल मोर्चा संभाले हुए हैं। लोग सुरक्षित रहे जो लोग पानी के बहाव में फंस गए हैं या किसी तरफ से उन्हें नुकसान हो रहा है उन लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही राहत एवं बचाव कार्य करने के साथ-साथ नगद राशि का प्रावधान हो इसको लेकर भी हर यथासंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।
जिला परिषद व पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष कैप्टन रंजीत सिंह सुजानपुर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्यार चंद एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि खैरी पंचायत प्रधान बबलू कुमार स्थानीय लोग भाजपा कार्यकर्ता राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं अपनी ओर से लोगों को हर यथासंभव सहायता उपलब्ध करवाई जा सके इसको लेकर लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं पंचायत प्रधान बबलू कुमार ने बताया डेढ़ दर्जन के करीब लोग पानी की चपेट में आए थे रेस्क्यू करके सभी लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिए गए हैं जैसे ही लोग पानी में फंसे थे इसकी सूचना पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को दी गई थी उन्होंने उसी समय जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए थे इसके बाद तमाम कार्य किए जा सके हैं