Search
Close this search box.

आधुनिक भारत के रचयिता थे स्वर्गीय राजीव गांधी जगजीत ठाकुर

विवेक शर्मा  हमीरपुर :- कांग्रेस पार्टी के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रवक्ता ने चौकी गावं में मनाई  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77 जयंती
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आधुनिक भारत के रचयिता  रहे हैं ,उन्होंने अपने कार्यकाल  के  दौरान कंप्यूट्रीकृत संसाधनों का सृजन कर  भारत देश को संचार क्रांति में आगे लाने में अग्रणी भूमिका निभायी है । यह बात कांग्रेस पार्टी के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रवक्ता जगजीत ठाकुर ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के चौकी ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की 77 जयंती को लेकर आयोजित कार्यक्रम में  कही । जगजीत ठाकुर ने कहा कि राजीव गांधी वही प्रधानमंत्री थे जिन्होंने युवाओं  को 18 बर्ष की आयु निर्धारित कर संवैधानिक रूप से लोकतान्त्रिक पटल पर  वोट देने का अधिकार प्रदान किया । जगजीत ठाकुर ने कहा कि यह कहना अतिश्योक्ति नही होगा कि  पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गांधी की दूरगामी सोच का ही परिणाम था कि भारत संचार क्रांति के सृजन से बहुत कम समय में अंतराष्ट्रीय स्तर पर समृद्ध देशों की सूची में शामिल ही गया और इस समूचे कायाकल्प का श्रेय निर्विबाद रूप से इस नेता को ही जाता है । आज हमीरपुर विधानसभा की चौकी ग्राम पंचायत में पहुंचने पर जगजीत ठाकुर का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया  ।
जगजीत ठाकुर ने कहा कि आज अगर भारत देश समूचे राष्ट्रों में अग्रणी होने का दम भरता है तो इस उपलब्धि  श्रेय कांग्रेस पार्टी के श्रेष्ठ नेताओं को ही जाता है । ठाकुर ने कहा कि इतना ही नही  भारत देश का हर नागरिक अगर आज आजादी के जश्न मनाकर खुद को सौभग्यशाली समझता है तो ऐसे में ये भी समझना जरूरी है उस समय की समाजिक ब्यवस्था में कांग्रेस पार्टी के समर्थन में सभी देशवासियों का एकमत होना और आजादी की में कूद कर देश को अंग्रेजों के चुंगल से मुक्त करवाना इन्ही नेताओं की सोच का ही परिणाम था । जगजीत ठाकुर ने कहा कि हैरत की बात है कि राष्ट्र समृद्धि की बात करने वाली भाजपा के मूलक आरएसएस के लोगों ने देश के लिए उस विकट स्थिति में भी अंग्रेजों का साथ दिया और भारतीयों को अंग्रेजो के हाथों कष्ट सहने पर मजबूर किया था ।उन्होंने कहा कि इतिहास इसका गवाह है कॉन्ग्रेस नेताओं  ने भारत देश को आजाद करवाने में अपनी अहम भूमिका निभायी उन्होंने कहा कि देश में वह वक्त एज वार फिर लौट कर आयेगा और कांग्रेस जैसी जनप्रिय सरकार का नेतृत्व समाज को मिलेगा । इस मौके पर इस मौके पर कश्मीर सिंह ,राजकुमार वर्मा हाकम सिंह ,जगदीश चंद्र ,रोशन लाल ,मीरा देवी ,रीता देवी ,पूजा कुमारी ,वार्ड पंच राकेश कुमार इत्यादि प्रस्तुत करें
[covid-data]