हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र को बनाएंगे मॉडल विधानसभा जगजीत ठाकुर

विवेक शर्मा हमीरपुर -:  हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के बरोहा गावं में आयोजित जनसभा में बोले कांग्रेस पार्टी के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रवक्ता  कहा विकास में 20 वर्ष पीछे है हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र। विकास का ढिंढोरा पीटने वाली प्रदेश भाजपा सरकार को यह मानना होगा की उनके इस कार्यकाल में  हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्णतयः अनदेखी हुई है , मूलभूत रूप से सड़क शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर यहां इस दौरान एक ईंट तक नही लग पाई है । यह बात कांग्रेस पार्टी के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रवक्ता जगजीत ठाकुर ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के बरोहा गावं में आयोजित जनसभा के दौरान कही । जगजीत ठाकुर ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि स्थानीय विधायक कुर्सी संभालने के बाद स्थानीय जनता को पूरी तरह भूल चुके हैं । ठाकुर ने कहा कि इतना ही नही उन्होंने अपने जनजागरण अभियान के दौरान पाया कि  बरोहा गावं में स्थानीय विधायक  अपने कार्यकाल में अब तक नही पहुंच पाये हैं ,यहां विकास की बात करना तो बड़ी दूर की बात है । ठाकुर ने कहा कि जब से भाजपा सरकार ने कार्यभाल संभाला  प्रदेश नेतृत्व ने राजनितिक द्वेष के चलते हमीरपुर जिला को राजनितिक पटल पर दरकिनार कर दिया है जिसका खामियाजा आज पूरे जिला को भुकतना पड़ रहा है । जगजीत ठाकुर ने कहा कि डबल ईंजन का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार बरोहा क्षेत्र में स्कूल जाने वाले  स्कूली बच्चों के लिए  मुख्य मार्ग पर लोगों की एकमात्र मांग को नाले में ऊपर एक पुली का निर्माण तक नही करवा पायी है जिसकी बजह से बरसात के दिनों अब स्कूली बच्चे इस बजह से स्कूल जाने से भी कतराने लगे हैं । ठाकुर ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 30 मुख्य सड़कों की हालत भी बेहद खस्ता हो गयी है जहां आम आदमी का चलना तो दूर  वाहनों को सड़क पर चलना खतरे से भरा रहता है । ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली और पानी की समस्याओं का टूटा हमेशा से रहा है ।उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में यहां अधिकतर गावं सूखे की चपेट में रहते हैं , इस दौरान यहां अनेक पेयजल योजनाएं सूखे की चपेट में आती रही हैं ।यहाँ लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने में सरकार और जल शक्ति विभाग पेयजल आपूर्ति में बिल्कुल नाकाम साबित हुआ है ।ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र में ऐसे कई गावं है जहां आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी बिजली की व्यवस्था को सुधारा तक नहीं गया है , कई गांवों में बिजली का कट लगे रहते हैं तो कहीं लोगो  को वन फेस बिजली की व्यवस्था के ऊपर ही निर्भर है । ठाकुर ने कहा कि देश आज आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है लेकिन हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र इस  वातावरण में भी गुलामी की जिंदगी जीने पर मजबूर है । जगदीश ठाकुर ने कहा आने वाले समय में सत्ता परिवर्तन होगा और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकारसत्तासीन होगी तथा हमीरपुर को उनके रूप में एक कुशल नेतृत्व विकास के नई वार्ता लिखेगा । इस मौके पर राजकुमार, वर्मा राजेश शर्मा, प्रसाद कुमार, विजय कुमार ,रविंद्र कुमार, लीला देवी, मीना देवी, सुनीता देवी ,आशा देवी ,डोली देवी ,बबली देवी, पृथ्वी राज, चंदेल, राजेंद्र राजकुमार, अमृतलाल ,कमलजीत ,वेद व्यास, रणजीत कुमार सहित कई अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे ।
[covid-data]