आरोपी की गिरफ्तारी में ना हो अनावश्यक देरी – रोहित शर्मा

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल सदस्य रोहित शर्मा एडवोकेट ने रविवार रात्रि बाईपास हमीरपुर में हुए भयानक हादसे पर मृतक सुनील के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि उनका इस अल्पायु में दुनिया से चले जाना मन को व्यथित करने वाला है एवं घायल युवा अनुराग के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। रोहित शर्मा ने कहा कि मट्टन सिद्ध पक्का भरो बाईपास पर आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की जाने जा रही हैं जो कि काफी चिंताजनक विषय है ।पुलिस प्रशासन को इस इलाके में गश्त बढ़ाने चाहिए। आरोपी चालक की गिरफ्तारी में हो रही देरी से अपराधी पर कानूनी शिकंजा नहीं कस पा रहा है क्योंकि यह मामला 304AA का हो सकता है अगर आरोपी चालक को पुलिस गिरफ्तार कर तुरंत उसका मेडिकल करवाती है। रोहित शर्मा ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी में की गई देरी से आरोपी के ऊपर सिर्फ जमानती अपराध ही में एफ आई आर हो सकती है जो कि। पीड़ित परिवार के साथ न्याय संगत नहीं होगा उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि चालक की गाड़ी कब्जे में ली जाने के बावजूद आरोपी हिरासत से बाहर है जो कि पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़ा करता है। कानून व्यवस्था का मजाक नहीं बनना चाहिए इसलिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सबको साथ आना होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर की कमजोर प्रशासनिक पकड़ की वजह से हमीरपुर में कानून व्यवस्था चरमरा कर रह गई है और मात्र वाहनों के चालानों तक ही सीमित रह गई है।
[covid-data]