अंडर-19 लडक़ों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन

विवेक शर्मा हमीरपुर :-  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में अंडर-19 लडक़ों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन किया गया ।
 तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बीडी शर्मा हायर एजुकेशन डिप्टी डायरेक्टर के द्वारा किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने मुख्यातिथि  बीडी शर्मा हायर एजुकेशन डिप्टी डायरेक्टर को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। सरस्वती बंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।  मुख्यातिथि बीडी शर्मा  ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा खेलों के बिना अधूरी है।इस अवसर पर बीडी शर्मा हायर एजुकेशन डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि जीवन को सफल बनाने के लिए हमें अपनी जिंदगी में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए और उनको जीवन में अपनाना चाहिए जैसे कि भगवान पर विश्वास रखें ,अपने माता पिता, बड़ों और गुरुओं का हमेशा सम्मान करना चाहिए।
 इस अवसर पर बीडी शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला भर के 435 छात्रों ने भाग लिया।उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेना बहुत जरूरी है तभी उनका सर्वांगीण विकास होगा ।खेलों के बिना शिक्षा अधूरी है। बीडी शर्मा हायर एजुकेशन डिप्टी डायरेक्टर
[covid-data]