जिला स्तरीय अंडर-17 लड़कों की को खो प्रतियोगिता का विजेता बना राजकीय उच्च विद्यालय नरेली

 

विवेक शर्मा हमीरपुर :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनेटा में 28 से 30 अगस्त तक हुई लड़कों की जिला स्तरीय अंडर-19 और अंडर-17 खेलों में राजकीय उच्च विद्यालय नरेली के छात्रों ने राजकीय उच्च विद्यालय पटेरा को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया है।स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती हेमलता ने इस जीत का श्रेय स्कूल के खिलाडियों की कड़ी मेहनत और भाषा अध्यापक श्री लक्की , शारीरिक शिक्षा शिक्षक श्री राजकुमार, समस्त अध्यापक व गैर- अध्यापक वर्ग तथा स्थानीय खेल प्रेमियों को दिया। इन्होंने विद्यालय में अवकाश होने पर भी लगातार बच्चों को अभ्यास करवाया और यह जीत उसी परिश्रम का परिणाम है।
जिला हमीरपुर खो खो संघ के सचिव विजय कुमार, संजीव चाजी और बेकल ने भी इन खिलाडियों को निखारने में अपना योगदान दिया है|
इस सुअवसर परमुख्याध्यापिका ने सभी बच्चों और उनके माता पिता को बधाई दी तथा जीत कर आये सभी छात्रों का स्कूल में पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया।
पहले लड़कियों और अब लडकों ने मारी बाजी राजकीय उच्च विधालय नरेली बना खो- खो का हमीरपुर जिले का विजेता

[covid-data]