
विवेक शर्मा / हमीरपुर
दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन ने आम जनता की शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आज जिला खाद्य नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले से मिलकर आम जनता को आ रही परेशानियों से अवगत कराया।
संगठन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया ने यहां से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि शहर में फलों एवं सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं और सब्जी विक्रेता मनमर्जी के दाम वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से डीएफएससी विभाग ना तो औचक निरीक्षण कर रहा है और न ही दुकानदार फलों एवं सब्जियों के दामों की रेट लिस्ट सामने लगा रहे हैं। इस संदर्भ में जब अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना काल में सरकार द्वारा उनकी औचक निरीक्षण करने की शक्तियों को वापिस ले लिया गया था, जो अभी तक लागू है। जिस कारण से वो ऐसा कोई भी निरीक्षण करने में समर्थ हैं। संगठन ने सरकार से विभाग की शक्तियां पुनः बहाल करने का आग्रह किया है और प्रशासन से मांग की है कि फलों और सब्जियों विक्रेताओं को पुनः रेट लिस्ट दुकान के बाहर लगवाने के लिए आदेश जारी किए जाएं ताकि इस महंगाई में उपभोक्ताओं का शोषण ना हो। इसके अतिरिक्त सस्ते राशन की दुकान बचत भवन परिसर में थी इसे बंद ना किया जाए। जिला नियंत्रक ने सस्ते राशन की दुकान शीघ्र खोलने का आश्वासन दिया है।