प्रदेश में जयराम सरकार का जनहित के मुद्दों पर गूंगी गुड़िया जैसा आचरण : रोहित शर्मा

 


विवेक शर्मा हमीरपुर :- प्रदेश में सुशासन के लिए हर कर्मचारी का सहयोग जरूरी। हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल के सदस्य रोहित शर्मा एडवोकेट ने संयुक्त कर्मचारी महासंघ की हमीरपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल में भाग लेते हुए जयराम सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार गूंगी गुड़िया की भांति कार्य कर रही है। प्रदेश का हर कर्मचारी व उसका परिवार खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है क्योंकि यह सरकार कर्मचारी वर्ग की हर जायज़ मांग पर केवल कमेटी बनाने तक ही सीमित रह गई है। यह कैसी विडंबना है कि इस देश में चुने हुए जनप्रतिनिधियों को तो पैंशन है लेकिन जो उन्हें चुनता है वह पैंशन विहीन  है। यह प्रश्न काबिले गौर है कि अपने जीवन का बहुमूल्य समय देने वाले कर्मचारी का भविष्य प्रदेश की जनता की सेवा के बाद भी अंधकारमय है?अभी  अभी संपूर्ण विश्व कोविड 19 की बीमारी से गुजरा है उस विषम समय में पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित लोगों ने बिना किसी के आगे हाथ फैला कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण किया। क्या इससे भी सरकार की कुंभकर्णी नींद नहीं खुल रही है। इस सरकार के मुखिया प्रतिदिन पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं करने में आ रही तकनीकी खामियों का बखान करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।ये सरकार जनहित में फैसले लेने के मामले में अपंग साबित हो चुकी है। पिछले पौने पांच साल से जितने धरना प्रदर्शन हिमाचल के कर्मचारियों ने किए हैं शायद अपने आप में विश्व कीर्तिमान होगा। ये ट्रबल इंजन की सरकार विकास के हर मुद्दे पर विफल हो चुकी है। आने वाले विधनसभा चुनावों में प्रदेश के कर्मचारी और आमजन जयराम भाजपा नीत सरकार का सूपड़ा साफ़ करेंगे व प्रदेश में लोकप्रिय कांग्रेस सरकार लोकहित में पूरानी पेंशन योजना को लागू कर आमजन को राहत देगी।
[covid-data]