
विवेक शर्मा हमीरपुर :- स्वच्छता पखवाड़ा 2022 के तहत एनआईटी हमीरपुर परिसर में संस्थानसभागार में एसबीए क्लब के सदस्यों, छात्रों, एनसीसी कैडेटों आदि कीसक्रिय भागीदारी के साथ पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता, निबंधप्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जैसे छात्रों की कई गतिविधियाँसंचालित की जा रही हैं। माननीय निदेशक , एनआईटी हमीरपुर, प्रो. एच.एम. सूर्यवंशी ने स्वच्छता पखवाड़ा 2022 की तीन दिवसीय छात्रगतिविधियों का उद्घाटन और संबोधित किया और सभी प्रतिभागियों कोशुभकामनाएं दीं। गतिविधियों का मूल्यांकन संस्थान के सक्षम प्राधिकारीद्वारा विधिवत गठित समिति द्वारा किया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़ा 2022 के 15 दिवसीय कार्यक्रम के तहत एनआईटी हमीरपुर के स्वच्छ भारतअभियान क्लब द्वारा 07/09/2022 को पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखनप्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस पोस्टर मेकिंग इवेंट काविषय और विषय “गो ग्रीन – सस्टेनेबल प्लैनेट” था। और “स्वच्छ भारत”।एसबीए क्लब का मुख्य उद्देश्य छात्रों की विभिन्न गतिविधियों जैसे क्विज, सेमिनार, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजनकरके स्वच्छ भारत के प्रति जागरूकता पैदा करना और हर घर मेंजागरूकता अभियान को बढ़ावा देना है, जैसा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कहा गया है। हर घर स्वच्छता ”।कार्यक्रम के अंत में स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी डॉ.देबाशीष दास, स्वच्छता पखवाड़ा 2022 के तहत इस पोस्टर और स्लोगनप्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी का धन्यवाद करते हैं। वह यह भीमानते हैं कि संस्थान स्तर पर इस तरह की अधिक संख्या में गतिविधियोंका आयोजन करके हम कर सकते हैं हमारे संस्थान के छात्रों के बीचअधिक जागरूकता को बढ़ावा देना।