
विवेक शर्मा हमीरपुर :- वीरवार को कोटखाई के समीप बागड़ा नामक स्थान पर मिक्सचर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. जिसमें 3 लोग सवार थे. तीनों घायल हो गए हैं. घायलों में ड्राइवर उम्र 21 साल निवासी सहारनपुर बताया जा रहा है. जबकि कार्तिक व शुभम करनाल का रहने वाले बताए जा रहा है. जिन्हें उपचार के लिए सी एच सी कोटखाई भेज दिया गया है.