Search
Close this search box.

छोटी सी उम्र में गजब की स्केच आर्टिस्ट है, सनी कुमार

विवेक शर्मा हमीरपुर :- बाल स्कूल हमीरपुर के छात्र सनी कुमार छोटी सी उम्र में गजब की स्केच आर्टिस्ट है ।  वह किसी को भी देखकर उसका स्केच बना देते हैं। अनूठी प्रतिभा के मालिक सनी कुमार जिला स्तर से राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी इस कलाकारी का नमूना दिखा चुके हैं। उन्होंने कई मशहूर हस्तियों के स्केच तैयार किए हैं। उन्हें इस बेहतर कार्य के लिए कई मंचों पर नवाजा भी गया है। हाल ही में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में भी उन्होंने हिस्सा लिया है और यहां पर भी उन्हें अपनी इस कला के लिए पुरस्कृत किया गया है। जनसंपर्क मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा हाल ही में टाउन हॉल हमीरपुर में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
सनी कुमार कहते हैं कि पहले वह हूबहू किसी का भी स्केच नहीं बना पाते थे। धीरे-धीरे उन्होंने अभ्यास किया और अब वह 50 से अधिक स्केच बना चुके हैं।  उन्होंने कहा कि जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिताओं में वह हिस्सा ले चुके हैं।
[covid-data]