डी ए वी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के छात्रों ने एक बार फिर मनवाया अपना लोहा।

 

विवेक शर्मा हमीरपुर :- देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा नीट के नतीजों मे एक बार फिर डी ए वी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की बादशाहट बरकरार रही है। विद्यालय के आठ छात्रोँ ने पास की नीट की परीक्षा । नीट के नतीजों में प्रत्यक्ष ने 670 , अपूर्वा ने 602, आरुधि
ने 587 , सौम्या ने 566, सूर्याश ने 545, अनमोल ने 530, शिवम ने 626, व इशा ने 557 अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया ।
इस अवसर पर डी ए वी स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य श्री विश्वास शर्मा ने कहा कि उन्हें अपने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का पूर्ण विश्वास था एवं इस उपलब्धी पर गर्व है। स्कूल चेयरमैन श्री आनंद स्वरूप जी ने इस उपलब्धि पर स्टाफ के सदस्यों , विद्यार्थियो व उनके अभिभावको को हार्दिक शुभकामनाये दी ।

 

[covid-data]