पार्वती हॉस्पिटल दिम्मी में 11,12 सितंबर को डॉक्टर निपुण राणा रहेंगे उपलब्ध

विवेक शर्मा हमीरपुर :- सर गंगा राम हॉस्पिटल नई दिल्ली के मशहूर अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निपुण  राणा, पार्वती हॉस्पिटल दिम्मी जिला हमीरपुर में 11 और 12 तारीख को उपलब्ध रहेंगे। संचालक बीना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ नितिन राणा 11 सितंबर को सर्जरी के लिए उपलब्ध होंगे और 12 सितंबर को वह जनरल ओपीडी में बैठेंगे।

[covid-data]