विवेक शर्मा हमीरपुर :- जिला एथलीट मीट अंडर-19 का आयोजन अणु मैदान में डी एस एस एस की तरफ किया गया । जिसमें हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर उपविजेता रहा । इस स्पर्धा में कृषक राजगुरु स्वर्ण पदक जीता। वही सलीम, मोक्ष, उदय, देवाशीष, पारस एवं विशाल ने दौड़ में रजत पदक जीते ।