
विवेक शर्मा हमीरपुर :- प्रेस क्लब हमीरपुर द्वारा जरूरतमंद बच्चों को मदद करने के उद्देश्य से शनिवार को कपड़े बांटने का एक कार्यक्रम किया गया क्लब की बैठक में तय किया गया था कि क्लब की सालाना गतिविधियों के तहत कपड़े बांटने का कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें सदस्यों ने अपना सहयोग किया क्लब के सदस्यों की टीम ने बाईपास स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों और उनके परिजनों को क्लब के ही सदस्यों द्वारा एकत्र किए गए कपड़े और खाने का सामान बांटा सामाजिक कर्तव्य समझते हुए जरूरतमंदों को मदद करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया जिसमें क्लब के महासचिव अरविंदर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल शर्मा प्रेस सचिव जसबीर जस्सी सुमित कुमार उषा चौहान मौजूद रहे सदस्यों का कहना था कि क्लब इस तरह की सामाजिक गतिविधियों को भविष्य में भी क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से करता रहेगा समाज के हर वर्ग को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए जिसका जितना सामर्थ्य हो वह उसके मुताबिक ऐसे लोगों की समय-समय पर मदद करता रहे।