
विवेक शर्मा हमीरपुर :- खंड स्तरीय तीन दिवसीय अंडर 12 तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को राजकीय विद्यालय बीड बगैरा प्रांगण में विधिवत समापन हो गया समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की और विजेता स्कूलों के बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया इससे पहले यहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का खेल आयोजकों सहित स्कूल स्टाफ सदस्यों भाजपा पदाधिकारियों पंचायत प्रतिनिधियों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया विशाल टोपी एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने इन खेलों में भाग ले रहे बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि आज इन खेलों में जो बच्चे जीते हैं उन्हें बधाई और जिन्हें निराशा हाथ लगी है उन्हें भी बधाई,, उन्होंने कहा कि हार से बहुत कुछ सीखा जा सकता है हार को जीत में तब्दील करना आपके हाथ में है इसलिए आपकी हार में क्या कमी रही है जो आप जीत नहीं पाए उस पर परिश्रम मेहनत करके उस हार को जीत में बदला जा सकता है उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब 1998 में मुख्यमंत्री बने थे तो उस समय छोटे बच्चों को कहां पढ़ाया जाए बहुत बड़ी समस्या थी उस समय मात्र दो हजार के करीब स्कूल थे, लेकिन भाजपा सरकार ने काम करते हुए इन स्कूलों की संख्या 13 हजार के करीब की, हर स्कूल में बच्चों को बेहतर शिक्षा रहन-सहन खान-पान मिल सके इस का प्रबंध किया अगर विश्वविद्यालय महाविद्यालय और स्कूलों में जाने वाले बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल रही है तो प्राथमिक स्कूलों में जाने वाले बच्चों को भी एक समान सुविधाएं मिले इसके लिए उन्होंने काम किया था। , इस मौके पर फाइनल मुकाबलों में विजेता खिलाड़ियों को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने ट्रॉफी एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। फाइनल मुकाबलों में कबड्डी लड़कों में पटलानदर विजेता करोट उपविजेता, लड़कियों में बैरी प्रथम चोरी द्वितीय खो खो प्रतियोगिता लड़कों में बैरी प्रथम करोट द्वितीय बैडमिंटन लड़कों में बैरी प्रथम करोट द्वितीय लड़कियां सिंगल मुकाबले में करोट स्कूल प्रथम सुजानपुर द्वितीय 50 मीटर लड़कों की दौड़ में रोहित प्रथम अंकुश द्वितीय लड़कियों में अर्पिता सुजानपुर प्रथम शिया करोट द्वितीय 100 मीटर लड़कों में रोहित फर्स्ट कार्तिक सेकंड लड़कियों में बैरी फर्स्ट सिया सेकंड पंद्रह सौ मीटर लड़कों में साहिल फर्स्ट साहिल सेकंड लड़कियों में अर्पिता फर्स्ट सिया सेकंड लंबी कूद लड़कों की प्रतियोगिता में आशु फर्स्ट अंकुश सेकंड लड़कियों में शिया फर्स्ट कंचन सेकंड ऊंची कूद लड़कों में साहिल फर्स्ट अंकुश सेकंड लड़कियों में शिया फर्स्ट अर्पिता सेकंड गोला फेंक लड़कों में आशु फर्स्ट सूर्यांश सेकंड शतरंज लड़कों का मुकाबला बैरी और सुजानपुर स्कूल के मध्य रहा जिसने यह मुकाबला बराबरी पर छूटा। शतरंज लड़कियों में सेजल भारद्वाज फर्स्ट रही, सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल गान में शिवांशी फर्स्ट विकास सेकंड समूह गान में अनमोल व अन्य फस्ट, प्रवेश व अन्य सेकंड भाषण में कृतिका फर्स्ट गरिमा सेकंड लोक नृत्य में सेजल व सहेलियां फर्स्ट रही।