
विवेक शर्मा हमीरपुर :- देश के अग्रणी व प्रतिष्ठित ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अंडर-19 एथलेटिक मीट बॉयज / गर्ल्स में स्वर्ण व रजत पदक हासिल किए| इशिता शर्मा ने 3000 मीटर व 1500 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किए और अयान ने 400 मीटर में रजत पदक हासिल किया| इन दोनों बच्चों का चयन राज्य स्तरीयएथलेटिक मीट जो कि बिलासपुर में होगी के लिए हुआ| दोनों विद्यार्थियों का विद्यालय में आने पर भव्य स्वागत किया गया |प्रधानाचार्या डॉ सुमन लता जी ने बच्चों को फूल मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन कियाव राज्य स्तरीय खेलों में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित किया|उन्होंने इन बच्चों के अभिभावकों व अध्यापकों को भी बधाई दी| उप प्रधानाचार्य प्रोफ़ेसर विकास दीक्षित ने भी इन बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की|