डीसी कार्यालय हमीरपुर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डमी वोट कास्ट करने की सुविधा उपलब्ध

विवेक शर्मा हमीरपुर :- डीसी कार्यालय हमीरपुर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डमी वोट कास्ट करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डीसी कार्यालय में एक स्टाॅल लगाया गया हे जिसमे डमी वोट डालने की सुविधा मतदाताओं को सुविधा दी गई है। इस स्टाॅल में ईवीएम और वीवीपैट रखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी हमीरपुर ने जगारूककता अभियान के तहत इस स्टाॅल का शुभारंभ वीरवार को किया। इस मौके पर उन्होंने भी अपना डमी वोट डाला।

जिला निर्वाचन अधिकारी देवश्वेता बनिक ने लोगों से अपील की है कि वह भी इस अभियान का हिस्सा बनें। यदि उन्हें वोट डालने को लेकर को शंका है सवाल है तो यहां पर आकर ईवीएम में डमी वोट कास्ट कर अपनी शंकाओं को दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर इस तरह से स्टाॅल लगाकार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा हैै। इस अभियान के तहत पहली दफा मतदान करने वाले मतदाताओं को अभ्यास करने का मौका भी मिल रहा है। मतदान से संबंधी हर सवाल का निवार्चन विभाग के कर्मचारी यहां पर जबाव देने के लिए मौजूद हैं।

[covid-data]