पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री का जताया आभार

 

विवेक शर्मा / हमीरपुर

केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने पर वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने खुशी व्यक्त की है। प्रो० धूमल ने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सिरमौर जिले के ट्रांस गिरी क्षेत्र के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग बड़े लम्बे समय से चली आ रही थी।

केंद्र में सबसे पहले हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग हमने उठाई थी। क्योंकि उत्तराखंड राज्य के गिरी पार क्षेत्र के लोगों को यह दर्जा बहुत पहले मिल गया था जबकी रीति रिवाज और रहन-सहन बिलकुल एक जैसा होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश के हाटी समुदाय के लोग का काफी लंबे समय से इस दर्जे से वंचित थे और मांग उठाते रहे कि उन्हें यह दर्जा प्राप्त हो। सरकार में रहते हुए हमने दो बार विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठाया था और हाटी समुदाय को यह दर्जा प्रदान करने की मांग की थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने हाथी समुदाय के लोगों को बधाई दी है।

[covid-data]