पैच बर्क सिस्टम पर काम कर रही है भाजपा और कांग्रेस : सुशील सरोच

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हमीरपुर में आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने स्थानीय होटल हमीर में प्रेसवार्ता का आयोजन किया । इस प्रेसवार्ता को  मुख्य रूप से  पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील सरोच ने संबोधित किया । इस मौके पर जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष धनीराम धीमान ,अमी चंद शर्मा ,खुशहाल सिंह ,राजीव शर्मा तथा मीडिया इंचार्ज रमेश शर्मा ने भाग लिया इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील सरोच ने प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किए गए कार्यों को पैचवर्क  व्यवस्था करार दिया है ।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील सरोच ने कहा कि प्रदेश में विकास के नाम पर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने आज तक पैच वर्क व्यवस्था ही अपनाई है ।उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने आम जनता को मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर रखा है। सुशील सरोच ने कहा कि शिक्षा हब से संबोधित किए जाने वाले जिला हमीरपुर में आज तक क्वालिटी एजुकेशन पर पर कतई काम नहीं किया गया है  । उन्होंने कहा कि अगर यहां क्वालिटी एजुकेशन व्यबस्था पर काम किया गया होता तो बेरोजगारों की फेहरिस्त इतनी लंबी ना होती । उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला से प्रदेश की राजनीति में शीर्ष नेतृत्व के बावजूद यहां बस अड्डे की दुर्दशा देखते ही बनती है । उन्होंने कहा कि हमीरपुर में आम आदमी पार्टी संगठन ने घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुना तो सामने आया कि हमीरपुर में दोनों राजनीतिक दलों ने सिर्फ सत्ता लोभ के लिए ही कार्य किया है । उन्होंने कहा कि जिला के मेडिकल कॉलेज को आज रेफरल यूनिट का नाम दिया जाए तो गलत ना होगा । उन्होंने कहा कि इन तमाम अव्यवस्थाओं के चलते जिला हमीरपुर विकास के नाम पर आजतक कोई खास उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने लोगों को गारंटी से तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का वादा किया है जिसके उदाहरण वह दूसरे राज्यों में भी पेश कर चुकी है । सरोच ने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के उपरांत 6  लाख युवाओं को रोजगार , महिलाओं को एक हजार प्रतिमाह सम्मान भत्ता तथा बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 3 हजार बेरोजगारी भत्ता भी उपलब्ध करवाएगी । सरोच ने कहा कि प्रदेश की जनता अब भाजपा और कांग्रेस की दलगत राजनीति से बाहर निकलना चाहती है और खुले रूप से आम आदमी पार्टी का साथ दे रही है ।
[covid-data]