सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने की कड़े शब्दों में की निंदा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हमीरपुर।

 

विवेक शर्मा हमीरपुर :- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की जिला कमेटी ने प्रदेश सरकार द्वारा चुनावों के मद्देनजर युवा सम्मेलन, महिला सम्मेलन, अनुसूचित सम्मेलन करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने की कड़े शब्दों में निंदा की है प्रदेश की वित्तीय हालत खराब है और आज भी प्रदेश पर ₹65000 का कर्जा है फिर भी भाजपा सरकार अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है महिलाओं को सम्मेलन के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर भाजपा सम्मेलन में बुलाया जा रहा है उन्ही महिलाओं का महंगाई के कारण चूल्हा चौका चलाना मुश्किल हो गया है वर्ष 2014 में जो रसोई गैस का सिलेंडर ₹430 का था आज वह जरा सो ₹1150 का हो गया है आटा, चावल, दाल, तेल पहले से दोगुने दाम में सरकार बेच रही है सरसों का तेल ₹200 लीटर बिक रहा है जो कि पहले 70 से ₹80 में बिकता था खाद की कीमतें सरकार ने बढ़ा दी है पेट्रोल और डीजल 95 से ₹100 प्रति लीटर बेचा जा रहा है सरकार ने सभी विभागों में नौकरियां खत्म कर दी है और जहां भी पुलिस व अन्य विभाग में नौकरी मिलती है तो पेपर पहले ही लीक हो जाता है भाजपा सरकार डबल इंजन सरकार का दावा करती है परंतु इस डबल इंजन सरकार में आज ईंधन ही नहीं है क्योंकि आज मनरेगा मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है मनरेगा के काम में सीमेंट और रेत बजरी का पैसा नहीं आ रहा है हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कई महीनों तक पेंशन और अन्य कर्मचारियों को नियमित वेतन नहीं मिल रहा है भाजपा सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी का उपयोग करके लाभार्थियों के सम्मेलन करने से पता चलता है कि भाजपा सरकार जनता से जनाधार खो चुकी है जनता में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद के कारण चुनावों में भाजपा को हराने का मन बना चुकी है पार्टी जिला कमेटी ने सरकार को चेताया है यदि उन्होंने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग बंद नहीं किया और महंगाई और रोजगार के मसले पर ध्यान नहीं दिया तो पार्टी जिला स्तर पर भाजपा सरकार का जबरदस्त विरोध करेगी।

[covid-data]