हमीरपुर में टैक्सी चालक ने फंदा लगाकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हमीरपुर शहर के साथ लगते दोसड़का में किराए के कमरे में रह रहे एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। विक्रम सिंह पुत्र विधि चंद निवासी चोक्कड़, डाकघर आघार एक टैक्सी चालक था, जो दोसड़का में किराए के कमरे में दोस्त के साथ रहता था। बता दे कि उसका दोस्त एम्बुलैंस चलाता है। वह मरीज को लेकर पठानकोट के लिए निकल गया था।

पठानकोट में उसे एक व्यक्ति का टैक्सी के लिए फोन आया तो उसने विक्रम को फोन कर सवारी के बारे में सूचना देनी चाही लेकिन बार-बार रिंग करने पर भी उसने फ़ोन नहीं उठाया तो उसने अपने किसी मित्र को फोन लगाया और कमरे में जाकर पता लगाने के लिए कहा। इसी पर जब युवक दोसड़का पहुंचा और कई बार दरवाजा खटखटाने पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इसकी सूचना फोन करने वाले साथी को दी गयी , जिस पर उसने युवक के परिजनों को बताया गया।

युवक के परिजन पंचायत उपप्रधान को लेकर वहां पहुंचे और दरवाजा खोला तो अंदर युवक को पंखे से फंदे पर लटके हुए पाया। फंदा लगाने से पहले युवक ने सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने किराए के कमरे में रहने वाले अपने साथी को उसके परिजनों का ध्यान रखने के लिए कहा है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ओर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। एसएचओ संजीव गौतम ने बताया कि युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

[covid-data]