केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सिलेंडर सिंड्रेला बुलाने पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष यह कांग्रेस की मनोस्थिति

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हमीरपुर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सिलेंडर सिंड्रेला कहना कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है। यही कांग्रेस पार्टी के संस्कार हैं और एक महिला के प्रति महिला नेत्री इस तरह के बयान दे रही है तो यह कांग्रेस पार्टी की मनोस्थिति को दर्शाता है। हमीरपुर में मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए कांग्रेस नेताओं द्वारा शिमला में की गई प्रेस वार्ता में दिए गए बयानों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने यह प्रतिक्रिया दी है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हालात ऐसे हैं कि कांग्रेस पार्टी के नेता पार्टी के पदों से इस्तीफा दे रहे हैं और अन्य दलों में शामिल हो रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर पार्टी के पद से इस्तीफा देने की बात कही है । ऐसे में  प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस पार्टी में नेता घुटन महसूस कर रहे हैं । आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार का गति प्रदान करते हुए शनिवार को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में एलईडी रथयात्रा को रवाना किया है।  इस एलईडी रथ यात्रा को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में भेजा जाएगा। इस रथया़त्रा को पूर्व मंुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि बढ़ती महंगाई के लिए कांग्रेस पार्टी ही दोषी है और विदेशों के मुकाबले अगर महंगाई दरों की तुलना की जाए तो सच्चाई सबके सामने है। कांग्रेसी नेताओं के पार्टी में शामिल होने से भाजपा नेताओं और मंडलों में विरोध होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी मंडल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेकर ही दूसरे दलों के लोगों को पार्टी में शामिल किया गया है। कहीं भी किसी के आने से कोई फूट नहीं है।
[covid-data]