Add a subheading_20250325_191943_0000

पंचायत गोईस में लंबे समय से चल रहे सोलर लाइट की समस्या का किया हल — शैंकी ठुकराल

विवेक शर्मा हमीरपुर :- शैंकी ठुकराल का कहना हे कि लोक सेवा करना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है।
पंचायत गोईस में पंचायत वासियों की लंबे समय से चल रही सोलर लाइट की समस्या का निवारण नादौन विधानसभा के प्रमुख नेता शैंकी ठुकराल ने किया। शैंकी ने पंचायत को दो सोलर लाइट भेंट स्वरूप दी।
शैंकी ने बातचीत करते हुए कहा कि पंचायत वासियों की काफ़ी लंबे समय से मांग थी कि उनके पंचायत में सोलर लाईट लगवाएं जाएं जिससे कि पंचायत अंधेरे से बाहर आये। जैसे ही मुझे पंचायत वासियों ने अपनी समस्या के बारे बताया, मैंने तुरंत ही उनको वादा किया कि अब ये समस्या मेरी अपनी समस्या है।
शैंकी ने कहा कि, भाजपा सरकार की ही ये देन है कि पंचायतों को अंधेरे का सामना करना पड़ता है। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार अपने बड़े-बड़े इश्तिहारों में तो विकास की गाथा सुनाती है पर उसके उलट ही जमीनी स्तर पर लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखती है।
शैंकी ने कहा कि, मेरा राजनीति में आने का एकमात्र लक्ष्य ही यह था कि मैं लोक सेवा में समर्पित रहूँ। अगर मेरे क्षेत्र के लोग मेरे पास अपनी समस्याएं लेकर आते हैं तो मेरी यही कोशिश रहती है कि मैं उनकी समस्याओं का निवारण करूँ। मैं आगे भी इसी तरह लोग सेवा को समर्पित रहूँगा।
[covid-data]