जिला हमीरपुर के बड़सर में सैनिक गौरव समारोह का आयोजन। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने मुख्य अतिथि के रुप में की शिरकत

विवेक शर्मा हमीरपुर :- जिला हमीरपुर की बडसर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बुम्बलू क्षेत्र में सैनिक गौरव समारोह का आयोजन हुआ ।इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की जबकि स्थानीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित हुए । कार्यक्रम में समूचे बड़सर विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले पूर्व सैनिकों ,स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर नारियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में हजारों की तादाद में लोग भी उपस्थित रहे ।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रिटायर्ड मेजर जनरल परमवीर सिंह राणा ने कहा कि भाजपा सरकार सैनिकों के हित को अनदेखा किया है ।उन्होंने कहा कि सैनिक समाज अपनी पूरी जिंदगी का देश की सुरक्षा के लिए समर्पण रहता है लेकिन आज  इस समाज को भाजपा सरकारों के कार्यकाल में राजनीतिक द्वेष का सामना करना रहा है जो उन्हें कतई मंजूर नही है । उन्होंने कहा कि बात अग्निवीर योजना की की जाए तो या व्यवस्था युवा समाज के भविष्य के साथ सीधे तौर पर खिलवाड़ है । उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं की एक अच्छा सैनिक बनने के लिए कई वर्षों का समय लगता है लेकिन हैरत की बात है कि भाजपा सरकार अपने राजनीतिक लाभ के लिए युवाओं को कठिन परिस्थितियों में झोंकने की अनावश्यक कोशिश कर रही है । राणा ने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था का असर आज रूस और चाइना जैसे देश भुगत रहे हैं। मेजर राणा ने कहा कि या बात बड़ी ही परेशान करने वाली है पूर्व सैनिकों या उनके आश्रितों को मिलने वाली  विकलांगता पेंशन पर भी सरकार ने टेक्स लगाया है जिस कारण इन संबंधित लोगों का करीब 2 करोड 71 लाख सरकार के खजाने में जाता है। ।मेजर राणा ने कहा कि आने वाले चुनावों में पूर्व सैनिक समाज कांग्रेस पार्टी का साथ देगा और आने वाले कांग्रेस सरकार में उन्हें उनका हक मिलने की पूरी उम्मीद है ।
इस मौके पर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि बात पूर्व के युद्धों की हो या फिर कारगिल युद्ध की भारतीय सेना के जवानों ने देश का नाम हमेशा ऊंचा किया है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आज सैनिक समाज को भी राजनीतिक द्वेष का हिस्सा बना लिया है ।लखनपाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने न केबल पेंशन के मुद्दे पर सैनिक समाज को आहत किया है बल्कि अग्निवीर योजना को लेकर  युवाओं और बेरोजगारों में अराजकता का माहौल को चिंगारी देने का काम किया है ।लखनपाल ने कहा कि भाजपा सरकार के लोग आज सरकारी धन का दुरुपयोग कर बड़ी बड़ी रैलियों को अंजाम दे रहे हैं  इतना ही नहीं इन आयोजनों को लेकर  सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों  और कर्मचारियों को चेतावनियां देकर बुलाया जा रहा है । लखनपाल ने कहा कि या बात बिल्कुल स्पष्ट हो गई है कि अपनी जन विरोधी नीतियों के चलते भाजपा अपने कार्यकाल के अंतिम समय से गुजर रही है । उन्होंने कहा कि 2022 के चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तथा प्रदेश विकास के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ेगा ।
[covid-data]