बी॰ए॰एलएल॰बी॰प्रथम वर्ष के छात्रों ने हमीरपुर कोर्ट का शैक्षणिक भ्रमण किया

विवेक शर्मा हमीरपुर :- डी॰डी॰ एम॰साई ला कालेज कल्लर जलाड़ी के बी॰ए॰एलएल॰बी॰प्रथम वर्ष के छात्रों ने हमीरपुर कोर्ट का शैक्षणिक भ्रमण किया।इस अवसर पर छात्रों ने न्यायलय की गतिविधयों को वारीकी सेजाना।मुख्य न्यायिक अधिकारी  विकास भारद्वाज, सिविल जज कम चीफ ज्यूडि शियल मैजिस्ट्रेट साविक घई, सिविल जज कम ज्यूडि शियल मैजिस्ट्रेट दीपाली गंभीर, अनुष्का तनवर के कोर्ट में बच्चों ने कार्यवाही को देखा।अन्त में अनुष्का तनवर ने छात्रों को दीवानी व फौजदारी मुकदमों के वारे में जानकारी दी व छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उतर दिया व छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर कालेज के सभी प्रवक्ता छात्रों के साथ मौजूद रहे।इस अवसर पर कालेज के प्रशासनिक अधिकारी राजेश कपिल व प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्रों को इस तरह की गतिविधयों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए ।

[covid-data]