Add a subheading_20250325_191943_0000

हमीरपुर महाविद्यालय में महिला व पुरुष तायक्वोंडो प्रतियोगिता का आरम्भ।

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हमीरपुर में तीन दिवसीय हि० प्र० अन्तर महाविद्यालय तायक्वोंडों प्रतियोगिता का आयोजन  हमीरपुर में आरम्भ हो गया है। डॉ० राजेश यादव, प्रचार्य CGrat. College Dhampur, (Solan) इस समारोह के मुख्यातिथि रहे। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।  हमीरपुर के सचिव डॉ. रजनीश गौतम ने मुख्यातिथि महोदय को शाल व होपी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ० रजनीश गौतम ने हि० प्र० के विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों, प्रतिभागी महाविद्यालयों के प्रभारी, जजों, caches, मीडिया बंधु व सभागार में उपस्थित सभी का स्वागत किया। प्रचार्य डॉ. विजय शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में मुख्यातिथि व उपस्थित लोगों का स्वागत किया व इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग की कामना की।
मुख्यातिथि महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि अंब पर शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न तरह की खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
[covid-data]