Search
Close this search box.

एसडीएम भोरंज स्वाति डोगरा ने मिनी सचिवालय भोरंज से ईवीएम डेमोंसट्रेशन वैन को हरी झंडी देकर किया रवाना

विवेक शर्मा हमीरपुर :-  रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशानुसार 36-भोरंज विधानसभा क्षेत्र एसडीएम भोरंज स्वाति डोगरा ने ईवीएम डेमोंसट्रेशन वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया जिसके माध्यम से लोगों को वोट के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह वैन मतदान केंद्रों में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि आगामी आदेशानुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों व मतदाताओं को वोटिंग मशीन ईवीएम व वीवीपैट की पूरी पूर्ण जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा ईवीएम और वीवीपैट प्रदर्शन सह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि मतदाताओं को वोटिंग मशीन ईवीएम व वीवीपैट के प्रयोग करने की प्रक्रिया पूरी तरह से जानकारी हासिल हो सके। उन्होंने बताया कि यह वैन प्रतिदिन मतदान केंद्रों पर जाएगी तथा यह अभियान 4 अक्तूवर 2022 को खत्म होगा।
उन्होंने बताया कि टीम न0-1, 19 सितंबर को जीएचएस बराड़ा, सराय भवन छौं, पँचायत घर पंजोत, 20 सिम्बर 2022 को जीएसएसएस दरवियार, जीपीएस, जीएचएस समीरपुर, जीपीएस मतलाना, महिला मण्डल भुआणा, टीम-2, 21 सितंबर को जीएसएस परोल, जीपीएस अम्मन, जीएचएस थठवानी, जीपीएस बलोह, 22 सितंबर को जीपीएस ढो, जीएचएस कंजियाण, जीपीएस बजवाल, जीएसएसएस टिक्कर खतरियाँ, जीपीएस दिम्मी, टीम-3, 23 सितंबर को जीपीएस जिजविं, जीएसएसएस बधानी, जीपीएस बजड़ोह, जीपीएस जौह, जीएसएसएस चंबोह, जीपीएस चंबोह, जीएमएस गरसियाण (हनोह), 24 सितंबर को जीएमएस डाडू, जीएसएसएस बगवाड़ा, जीपीएस दाड़ी तथा टीम-4, 26 सितंबर को जीएमएस लझियानी, जीएमएस नगरोटा, जीपीएस नगरोटा, जीएमएस गरसाहड़, जीएचएस कक्कड़, जीएसएसएस भुक्कड़, जीपीएस भुक्कड़, जीएसएसएस अमरोह, जीपीएस भुक्कड़ और टीम-5, 27 सितंबर को जीपीएस धमरोल, जीएचएस धमरोल, जीएसएस बडैहर, जीएमएस जोल, जीपीएस सुलगवान, जीपीएस जाहू।
उन्होंने बताया कि टीम-1, 28 सितंबर को लुड्डर महादेव जीएचएस लुदर महादेव, जीएसएसएस बाह्नवीं, जीपीएस ककरोट, जीएमएस लगमनविन, को-ऑपरेटिव सोसाइटी टिककरी, जीएमएस खतरवार।
टीम-2, 29 सितंबर को जीएमएस तरक्वाड़ी, जीपीएस तरक्वाड़ी, जीपीएस टूह, जीएसएसएस महल, जीएमएस करहा, 30 सितंबर को जीएसएसएस खरवाड़, जीएमएस भ्याड, जीएमएस भयाड़, जीएचएस धिरवीं तथा टीम-3, 1 अक्तूवर को जीएसएसएस मुंडखर, जीपीएस मुंडखर, जीपीएस जामली, जीपीएस मनोह, जीएसएसएस मनोह, जीएमएस भौंखर, जीएमएस भाकेड़ा, जीएमएस जख्योल तथा टीम-4, 3 अक्तूवर को जीपीएस बडोह, जीएचएस खुथडीं, जीएमएस बालोखर, जीपीएस बालोखर, जीएसएसएस पट्टा, जीपीएस झरलोग, जीएसएसएस लदरौर और 4 अक्तूबर को जीपीएस तोहू जीपीएस जाड़ में टीमें जागरूक करेंगी।

[covid-data]