कॉमेडियन के बादशाह राजू श्रीवास्तव ने दुनिया को कहा अलविदा

राजू श्रीवास्तव का  दिल्ली में हुआ निधन

विवेक शर्मा हमीरपुर :- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया है। बता दे कि उनके परिवार ने इस बात की पुष्टि की है। बताते चले कि सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया था। साथ ही वह 42 दिन से अस्पताल में भर्ती थे। राजू श्रीवास्तव शोबिज इंडस्ट्री का जाना माना नाम थे। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को दिल्ली के निगम बोध धाट पर होने वाला है।

बता दे कि उन्होंने कई फिल्मों और शोज में काम किया था। रियलिटी शोज में भी राजू ने पार्टिसिपेट किया। राजू को पहचान कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge से मिली। इस शो से मिली सक्सेस के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। राजू श्रीवास्तव एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ साथ नेता भी थे। बता दे कि वे बीजेपी से जुड़े थे। राजू का बिना किसी गॉडफादर के इतनी सफलता हासिल करना काफी इंस्पायरिंग है।

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपूर के उन्नाव में हुआ। राजू के पिता रमेशचंद्र श्रीवास्तव एक प्रसिद्ध कवि थे। लेकिन राजू को बचपन से ही कॉमेडी का शौक था. वे बचपन से ही मिमिक्री भी करते थे। एक इंटरव्यू के दौरान राजू श्रीवास्तव ने कहा था कि उन्हें बचपन से ही कॉमेडी करने का शौक था। वो स्कूल में अपनी स्कूल टीचर्स की मिमिक किया करते थे। वो पूर्व प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी की आवाज भी निकाल सकते थे। साथ ही वो बचपन से ही सुनील गावस्कर से मिलने की चाहत भी रखते थे। अपने इसी टैलेंट की वजह से वो स्कूल में 15 अगस्त और 26 जनवरी को होने वाले प्रोग्राम का हिस्सा भी बनते। बता दे कि वो खुद आगे आकर स्कूल फंक्शन में अपने नाम लिखवाते थे।

उन्हें बचपन में क्रिकेट की कॉमेंट्री के लिये बुलाया जाता था। कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने बताया था कि उन्हें कॉमेडी का शौक तब से था जब ज्यादा एंटरटेनमेंट चैनल नहीं चलते थे। इंटरव्यू के दौरान राजू श्रीवास्तव कहा था कि कॉमेडी करना उनका पैशन था। इसी काम से उनके घरवाले काफी परेशान थे। क्योंकि श्रीवास्तव फैमिली में हर कोई पढ़ा-लिखा और सरकारी नौकरी वाला था।

 

[covid-data]