टोनी देवी में मन की बात कार्यक्रम को सुनने एवं देखने के लिए प्रेम कुमार धूमल ने की शिरकत

विवेक शर्मा हमीरपुर :- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा माह के अंतिम  रविवार को आयोजित की जाने वाली ‘मन की बात ‘ का 93 वा कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित हुआ।  सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टोनी देवी मंदिर प्रांगण में मन की बात कार्यक्रम को सुनने एवं देखने के लिए विशेष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की। पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के साथ उन्होंने मन की बात कार्यक्रम को सुना और यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम में की गई बातों को लेकर लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री पूरे देश की बात देशवासियों के सामने रखते हैं किस क्षेत्र में किस पायदान पर कौन सी ऐसी चीज कौन सा ऐसा कार्य हो रहा है जो दूसरों के लिए प्रेरणा बने तमाम बातों का बखान मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।

 

आयोजित हुई मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने योग करें रोग भगाएं को लेकर विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि किस तरह से एक अनिका नाम की लड़की ने योग के माध्यम से अपनी जिंदगी को खुशहाल बनाया प्रधानमंत्री ने मन की बात में आने वाले त्योहारों को लेकर भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि नवरात्रि शुरू हो रहे हैं पहले नवरात्र में शैलपुत्री की पूजा देशवासी करेंगे। नवरात्र समाप्ति के बाद विजयदशमी का त्यौहार मनाया जाएगा तमाम बातों का उल्लेख किया उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जन्म जयंती है स्वच्छता अभियान को पूरा देश चला रहा है इस अभियान को और जोर शोर से चलाना है बड़े-बड़े राज्य में इस अभियान को अलग ही तरीके से चलाया जा रहा है समुद्र सफाई अभियान चला है शिक्षा क्षेत्र से जुड़े छात्र इस अभियान को धरातल पर उतार रहे हैं । उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर भी चर्चा की इसके साथ साथ मोटे अनाज को लेकर इस तरह से इसका प्रयोग उपयोग किया जा रहा है करना चाहिए तमाम बातों को लेकर जानकारी दी खेल जगत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी आने वाले दिनों में गुजरात राज्य में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन को भी लेकर भी उन्होंने जानकारी दी उन्होंने प्रत्येक देशवासी को कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले तमाम खिलाड़ियों के हौसला अफजाई करें। इस मौके पर कार्यक्रम शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल प्रेरणा स्त्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को मनाते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत जानकारी दी

 

उन्होंने कहा कि .’लक्ष्य अंत्योदय- प्रण अंत्योदय- पथ अंत्योदय’  एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती आज मनाई जा रही है और इस मौके पर सुजानपुर भाजपा मंडल एवं क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता मौके पर उपस्थित है जो सौभाग्य की बात है

[covid-data]