सीटू ने मजदूरों के बच्चों को पढ़ाने के लिए वजीफा शादी मेडिकल व अन्य लाभ ना देने के प्रस्ताव का विरोध किया

 

विवेक शर्मा हमीरपुर :- सीटू जिला कमेटी ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कल्याण बोर्ड द्वारा मनरेगा मजदूरों का कल्याण बोर्ड में पंजीकरण ना करने और भविष्य में मनरेगा निर्माण मजदूरों के बच्चों को पढ़ाने के लिए वजीफा शादी मेडिकल व अन्य लाभ ना देने के प्रस्ताव का विरोध किया है ! हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कल्याण बोर्ड कि 20 सितंबर 2022 को मंडी में मीटिंग हुई ! इस मीटिंग में मनरेगा मजदूरों को कल्याण बोर्ड का सदस्य ना वनाने व पंजीकरण एवं अन्य लाभ ना देने का प्रस्ताव एजेंडा में रखा गया था जिसका सीटू की ओर से जबरदस्त विरोध किया गया ! सीटू भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों के इस मजदूर विरोधी के फैसले का विरोध करती है ! वर्ष 2013 में केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को निर्देश किए दिए गए थे कि जिन मजदूरों ने पिछले 1 वर्ष में मनरेगा में 50 दिन का काम किया है उन्हें भवन एवं अन्य निर्माण कल्याण बोर्ड में पंजीकृत किया जाए ! केंद्र सरकार के इसी निर्देश पर हिमाचल प्रदेश में हजारों मनरेगा मजदूर कल्याण बोर्ड में पंजीकृत हुए और उन्हें कल्याण बोर्ड से लाभ मिले हैं ! परंतु प्रदेश की भाजपा सरकार मनरेगा मजदूरों को कल्याण बोर्ड में पंजीकृत ना करने का फरमान दे रही है इससे प्रदेश के हजारों मनरेगा मजदूर कल्याण बोर्ड से मिलने वाले लाभों से वंचित हो जाएंगे ! मनरेगा में अधिकांश महिलाएं काम करती है और यह सब भाजपा सरकार के तुगलकी फरमान के कारण कल्याण बोर्ड की सदस्य नहीं रह पाएगी ! एक तरफ भाजपा महिलाओं को सशक्तिकरण के खोखले वादे दे रही है और चुनावी संध्या पर महिला सम्मेलन कर रही है और दूसरी तरफ महिलाओं को मिलने वाले वित्तीय लाभों को छीन रही है और महिलाओं पर हमला कर रही है कल्याण बोर्ड में मनरेगा मजदूरों को मिलने वाले लाभ पर तत्काल रोक लगा दी है जो कि महिला व निर्माण मजदूरों के साथ धोखा व अन्याय है ! भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड का सदस्य ना बनाने और वजीफा शादी व अन्य लाभों से वंचित करने के खिलाफ सीटू जिला कमेटी ने फैसला लिया है कि 6 अक्टूबर 2022 को हजारों निर्माण मजदूर भाजपा सरकार के इस निर्णय के खिलाफ हमीरपुर में प्रदर्शन करेंगे ! सीटू की मांग है कि मनरेगा मजदूरों को पहले की तरह श्रमिक कल्याण बोर्ड का सदस्य बनाकर रखा जाए और उन्हें मिलने वाले सभी लाभ पहले की तरह तर्ज पर दिए जाएं ! 6 अक्टूबर की विराट रैली की तैयारी में आज भोरंज ब्लॉक के निर्माण मजदूरों की बैठक ब्लओखर गांव में संपन्न हुई ! जिसमें विभिन्न गांवों के 172 सक्रिय मजदूरों ने भाग लिया ! मीटिंग में सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर निर्माण मजदूरों की यूनियन के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर भो ज ब्लॉक के अध्यक्ष उत्तम चंद व सचिव मंचना वर्मा ने संबोधित किया मीटिंग में भोरंज से 6 अक्टूबर को 1000 लोगों के शामिल होने का निर्णय लिया गया निर्माण मजदूर यूनियन की नादौन ब्लॉक की आम सभा रंगस में हुई ! जिसमें सीटू जिला सचिव जोगिंदर कुमार ने भाग लिया व दोनों ब्लॉक में मजदूरों ने मीटिंग में भाग लिया और 6 अक्टूबर की विरोध रैली में 800 मजदूरों को शामिल करने का निर्णय लिया गया सीटू एलान करती है कि प्रदेश सरकार जल्दी महिलाओं के मजदूर विरोधी निर्णय को वापस ले यदि प्रदेश सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती तो सीटू देशव्यापी आंदोलन करेगी !

[covid-data]