Search
Close this search box.

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर एवं मंडी के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।

विवेक शर्मा हमीरपुर :-  राष्ट्रीय  प्रौद्योगिकी  संस्थान  हमीरपुर  एवं  भारतीय  प्रौद्योगिकी  संस्थान  मंडी  के  बीच दिनांक  28 सितम्बर  2022 को  समझौता  ज्ञापन  हस्ताक्षरित हुआ। इस  अवसर  पर  भारतीय  प्रौद्योगिकी  संस्थान  मंडी  के  निदेशक  प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहेरा एवं  राष्ट्रीय  प्रौद्योगिकी  संस्थान  हमीरपुर  के  निदेशक  प्रोफेसर  हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी  ने समझौता  ज्ञापन हस्ताक्षरित किया। समझौते  के  अंतर्गत  दोनों  संस्थानों  के  बीच  शैक्षणिक  अनुसंधान  कार्यशाला और वैज्ञानिक सम्मेलनों का  संयुक्त रूप से आयोजन  किया जा सकेगा।  

इस समझौते के तहत दोनों संस्थानों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र अपने अध्ययन एवं शोध कार्य को दोनों संस्थानों के शिक्षकों के संयुक्त परामर्श से कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त शिक्षक अपनी अकादमिक जानकारी का आदानप्रदान एवं शोध पत्रों का संयुक्त रूप से प्रकाशन कर सकेंगे | इस समझौते से दोनों संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों की गुणवत्ता का विकास होगा। 

इस अवसर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी के निदेशक ने संस्थान के सभागार में छात्रों को संबोधित भी किया और आईआईटी मंडी में छात्रों द्वारा संचालित रोबोट एवं ड्रोन विकास के क्षेत्र में चल रही प्रयोगशालाओं से अवगत करवाया। 

इस समझौते के दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी के डीन (फैकल्टी वेलफेयरप्रोफेसर सत्येंद्र शर्मा व राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के कुलसचिव प्रोफेसर विनोद कुमारप्रभारी डीन (रिसर्च एंड कंसलटेंसीप्रोफेसर सुभाष चंदडीन (अकादमिकप्रोफेसर राम नरेश शर्माडीन (छात्र कल्याणप्रोफेसर प्रदीप कुमार, एसोसिएट डीन (रिसर्च एवं कोलैबोरेशनडॉ. नवीन चौहान एवं सहायक कुलसचिव(रिसर्च एंड कंसलटेंसीश्री गौरव यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

[covid-data]