2 अक्तूबर को ग्राम सभाओं की बैठकों में पढ़ी जाएंगी फोटोयुक्त मतदाता सूचियां- देबश्वेता बनिक

विवेक शर्मा हमीरपुर :-जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम अक्तूबर,2022 की अहर्ता तिथि के आधार पर 16 अगस्त को प्रारूप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के सम्बन्धित भाग/अनुभाग को  2 अक्तूबर को आयोजित की जाने वाली ग्राम सभाओं की बैठकों में उपस्थित नागरिकों के समक्ष पढ़ा जाएगा ताकि छूटे हुए  योग्य मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतु विशेषकर 18 से 21 वर्ष के युवा प्रारूप-6 पर और मृत/दोहरे पंजीकृत/स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम प्रथम अक्तूबर,2022 की अहर्ता तिथि के आधार पर अपमार्जित करने हेतू प्रारूप-7 पर तथा मतदाता की विद्यमान प्रविष्ठियों/फोटो पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की शुद्धि हेतु/स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु प्रारूप-8 पर प्रस्तुत कर सकें। 
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के अधिप्रमाणन हेतु विद्यमान मतदाताओं से उनकी स्वेच्छानुसार आधार का डाटा प्रारूप-6बी पर एकत्रित किया जा रहा है, इस सन्दर्भ में भी बैठकों में मतदाताओं को प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि आगामी विधान सभा के चुनावों के दृष्टिगत निर्वाचन विभाग द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी(स्वीप) योजना के तहत ” उत्सव-सेलिब्रेटिंग डेमोक्रेसी” कार्यक्रम के अधीन अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समस्त नागरिकों जिनकी आयु प्रथम अक्तूबर, 2022 को 18 वर्ष पूरी होने जा रही है, को एक सुव्यवस्थित अभियान द्वारा चुनावी प्रक्रिया तथा “लोकतंत्र के उत्सव” में अपनी स्वैच्छिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करना है। इसके अतिरिक्त विधान सभा निर्वाचन-2022 हेतु जन प्रतिनिधि तथा पंचायत सदस्य व उपस्थित लोगों को मतदान हेतु जागरूक करना है। 
उन्होंने जनप्रतिनिधियों तथा पंचायत सदस्यों से आग्रह किया है कि 2 अक्तूबर को बैठकों में पढ़ी जाने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का सत्यापन करवाने में सहयोग करें।

[covid-data]