विवेक शर्मा हमीरपुर :- जिसमें समस्त कुट्लैह्ड क्षेत्र से कार्यकारिणी के पद्धाधिकारियो ने हिस्सा लिया। वैठ्क में कई मुद्दो पर चर्चा हुई। जिनमें प्रमुख मुद्दे (1) हिमाचल में सरकारी क्षेत्र एव अर्ध सरकारी क्षेत्र के पदो में अन्य पिछडा वर्ग के लिये कोटा केंद्रीय सरकार के आधार पर 12% से बडा कर 27% करना (2) अन्य पिछडा वर्ग के लिये क्रीमी लेयर में आमद्नी मात्र रु. 8,00,000/- से बडा कर कम से कम 12,00,000/- करना (3) अन्य पिछडा वर्ग के लिये जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिये बिवाहिता लड्कियो के लिये प्रत्येक बर्ष उनके मायके से वैरिफिकेश्न करवाने की प्रक्रिया को खत्म करना और जाति प्रमाण पत्र की अवधि को कम से कम पांच साल तक बढ़ाना (4) ब्लाक लेबल पर मिट्टी के बर्तन बनाने के लिये आधुनिक प्रशिक्षण केंद्रो की स्थाप्ना करना और प्रजापति जाति के युवको को एक्स्पर्ट द्वारा प्रशिक्षण सुनिशित करना। इसके अतिरिक्त प्रजापति जाति की कई बस्तियो में पानी, बोल्टेज कि समस्यायो पर तथा रास्ते व पुल निर्माण इत्यादि पर भी विशेष चर्चा की गई।
गुरचरन दास, प्रधान व केवल सिंह शांडिल, महामंत्री ने वताया कि वैठ्क में निर्णय लिया गया कि इन मुद्दो पर पह्ले कुट्लैहड के बिधायक व हिमाचल प्रदेश सरकार में कैबिनट स्तर के मंत्री विरेंद्र कंबर से उठाया जाये ताकि राज्य स्तरीय मुद्दो को प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया जा सके तथा लोकल मुद्दो पर भी विस्त्रित चर्चा की जा सके।