Search
Close this search box.

नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2022 में कविता ने देश भर में 624वां रैंक हासिल किया

 

विवेक शर्मा / हमीरपुर

हमीरपुर जिला के नाडसी गांव की कविता पुत्री अशोक कुमार ने नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा पास कर हमीरपुर जिला का नाम रोशन किया है। कविता ने देश भर में 624वां रैंक हासिल किया है। कविता सैनिक परिवार से संबंध रखती है।

उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककडिय़ार से पूरी की है और उसके बाद बीएससी नर्सिंग महा ऋषि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी अंबाला से और एमएससी नर्सिंग गुरू द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग धर्मशाला से दिसंबर 2021 में उत्तीर्ण की है। कविता का बचपन से ही मानवता की सेवा करने का सपना था। कविता ने घर पर ही अपनी लग्र और कड़ी मेहनत से स्वयं पढ़ाई की और देशभर में यह मुकाम हासिल किया। कविता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवजनों और अध्यापकों को दिया है।

कविता का कहना है कि अगर इरादा पक्का हो, तो मुकाम हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है। कविता को अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण के समय भी कई बार प्रस्तुति पत्रों और अलंकारों से भी नवाजा जा चुका है। वहीं ग्राम पंचायत नाडसी के प्रधान सुनील राठौर ने भी कविता को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

[covid-data]