
विवेक शर्मा हमीरपुर :- राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में आज वास्तुकला दिवस के उपलक्ष्य में एक सैमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें देश के जाने में वास्तुकार संगीत शर्मा व जीत कुमार गुप्ता ने भाग लिया। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इंजिनियरिंग महाविद्यालयों के वास्तुकला छात्रों व फैकल्टी ने भी भाग लिया । इस अवसर पर विभिन्न कम्पनियों व छा़त्रों द्वारा अपने डिजाईन का प्रदर्शन भी किया गया। इस बार के वास्तुकला दिवस को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्वास्थ्य के स्वास्थ के साथ जोड कर रखा गया है। जिसमें स्वस्थ भवन व स्वस्थ नगर के निर्मान पर जोर दिया गया है तथा किसी भी व्यक्ति को पीछे छूटने नहीं देना है।

इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध वास्तुकार जीत कुमार गुप्ता ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा यह संकल्प लिया गया है कि कोविद के कारण जो लोग पीछड गए थे, उनको साथ लेकर चलना है। उन्होंने कहा कि शहर ही सब बीमारियों का कारण हैं तथा शहर ही इसका निदान भी है। इसलिए ऐसो शहरों का निर्माण करना है जो पर्यावरण को नुक्सान न दें।