विवेक शर्मा हमीरपुर :- सदर के विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने आज नवनिर्मित ग्राम पंचायत भगेटू में 30 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य और केन्द्र में भाजपा की डबल इंजन की सरकारों द्वारा चलाई गई
जनकल्याणकारी योजनाओं का जनता के बीच विवरण रखा। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि केंद्र और राज्य की सरकारों द्वारा समन्वय स्थापित करके समाज के अंतिम श्रेणी के व्यक्ति के लिए मुफ्त इलाज और भोजन की व्यवस्था के लिए कार्य किया है। इसके अलावा जन-धन, उज्ज्वला योजना, किसान समृद्धि और आयुष्मान जैसी अनेकों योजनाओं को केन्द्र सरकार द्वारा चलाया गया। इसी तरह गृहिणी योजना, हिमकेयर योजना, शगुन योजना जैसी अनेकों योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा जनता के उत्थान के लिए पटल पर लाया गया।
नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि इसके साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में संसाधनों की कमी होने के कारण यहाँ की विकास दर में कमी नहीं आये, इसके लिए भारी-भरकम पैकेज भी केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश को दिये गये। यह सब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और जनकल्याणकारी नीतियों के कारण हो पाया है। इसलिए 05-अक्तूबर को बिलासपुर में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की आभार रैली में जाकर उनका धन्यवाद करने का आह्वान किया।
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब डूबता जहाज है। उन्होंने आरोप लगाया कि आजादी के बाद लगभग 70 वर्षों तक सत्ता में चुनिंदा परिवार में हाथों में केंद्रित रहकर कांग्रेस ने देश को बहुत पीछे धकेल दिया है। देश और प्रदेश में जब-जब काँग्रेस का शासन रहा है तब-तब तुष्टीकरण की राजनीति कर जनता को बांटने का काम किया।