डीडीएम में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

विवेक शर्मा हमीरपुर :-  डीडीएम साईं लॉ कालेज कल्लर जलाड़ी द्वारा महात्मा गांधी की जयंती पर कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन विभिन्न  पंचायतों में किया गया। इसमें ग्राम पंचायत अम्ब पठियार, जलाड़ी, मण, धनेटा, हमीरपुर की पंचायत अणु में किया गया।

इस शिविर में बीएएलएलबी व एलएलबी के छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान कानून से संबंधित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया। इसमें घरेलू हिंसा, ग्राहकों के अधिकार, पहली शिकायत रिपोर्टे, मुफ्त कानूनी सहायता व सूचना का अधिकार जैसे विषय रहे। अम्ब पठियार पंचायत में ग्राम पंचायत प्रधान सुमन लता, उपप्रधान संजय कुमार, सचिव अजय धीमान, मण पंचायत में प्रधान राकेश कुमार, उपप्रधान सुदेश कुमार, सचिव नरेश कुमार, धनेटा पंचायत में प्रधान मधु बाला, उपप्रधान सुनील दत्त, सचिव सतीश कुमार व अणु पंचायत में प्रधान वंदना पठानिया, उपप्रधान अजय कुमार, सचिव मिनट देवी  सहित कालेज प्रधानाचार्य विजय कुमार सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

[covid-data]