RSS ने हमीरपुर शहर में मनाया संघ का स्थापना दिवस

विवेक शर्मा हमीरपुर :- राष्ट्रीयस्वयं सेवक संघ के 90वां स्थापना दिवस और विजयी दशमी के उपलक्ष्य पर हमीरपुर इकाई के स्वयंसेवकों ने शस्त्र प्रदर्शन व शस्त्र पूजा करने के अलावा शहर में पथ संचलन किया गया। स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश धारण कर शहर की परिक्रमा की। पथ संचलन में करीब 200 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने हाथ में दंड उठाकर भारत माता की जय वंदे मातरम के जयघोष किया । पथ संचलन आयोजन स्थल से भोटा चौक होते बस स्टैंड से होकर नादौन चौक, गांधी चौक, अपर बाजार होते आयोजन स्थल तक किया गया।

गौरतलब है कि आरएसएस शक्ति प्रदर्शन समाज में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए ऐसे वार्षिक पथ संचलन कार्यक्रमों का आयोजन करता है।

विभागीय संघ संचालक राजेंद्र शर्मा ने कहा कि आज विजयदशमी के मौके पर अधर्म के ऊपर धर्म की जीत हुई थी, वहीं इस दिन आरएसएस अपना स्थापना दिवस मना रही है,उन्होंने कहा कि आरएसएस ने राष्ट्रभक्ति का संदेश पूरे देश में फैलाया और वह इस मौके पर सभी स्वयंसेवकों को स्थापना दिवस की बधाई देते हैं।

[covid-data]