Search
Close this search box.

विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने किए करोड़ों के विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण

विवेक शर्मा हमीरपुर :- विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने आज विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगभग साढ़े चार करोड़ के विकासात्मक कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण किए। इसमें पाँच स्थानों पर विभिन्न सम्पर्क मार्गों के भूमिपूजन किए और दो स्थानों पर लोकार्पण किया।
नरेन्द्र ठाकुर ने ग्राम पंचायत बाड़ी-फर्नोल के डलयाहू में मिडिल स्कूल से कलरी गांव तक 71.15 लाख की लागत से बनने वाले सम्पर्क मार्ग का भूमिपूजन किया। इसके अलावा उन्होंने डेहरन गांव के लिए 88.62 लाख के सम्पर्क मार्ग, टिक्कर से पटयाहू के बीच 60 लाख के सम्पर्क मार्ग, हमीरपुर सिविल सप्लाई गोदाम से खग्गल वाया मुस्लिम बस्ती तक के 46.63 लाख, और अमरोह चौक से ग्राम पंचायत अमरोह तक के 78.60 लाख के संपर्क मार्गों के भूमिपूजन किए। इन सभी सम्पर्क मार्गों पर कार्य तेजी से प्रगति पर है और जल्द इनका निर्माण पूरा कर लिया जायेगा।
नरेन्द्र ठाकुर ने इसके पश्चात् बढियाणा से चिघड़ के बीच 95 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण किया।
वीर भूमि टैक्सी यूनियन के लिए 15 लाख के भवन का लोकार्पण
हमीरपुर शहर में बस अड्डे के समीपवर्ती वीर भूमि टैक्सी यूनियन के लिए 15 लाख रुपये की लागत से बने नए भवन का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी संजय कटोच व नेहा शर्मा, मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, महामंत्री सुरेश सोनी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
[covid-data]