Search
Close this search box.

कफ सिरप बेहद घातक साबित हो सकता है डॉक्टर संजय ठाकुर

 

विवेक शर्मा हमीरपुर :- बिना डॉक्टर की सलाह लिए कफ सिरप बेहद घातक साबित हो सकता है। दरअसल असंतुलित मात्रा में किसी भी तरह के कफ सिरप का इस्तेमाल जानलेवा साबित हो सकता है। अफ्रीकी देश गांबिया में 66 बच्चों के कफ सिरप पीने से मौत होने के बाद अब हिमाचल में भी स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी। अफ्रीका में इस घटना के बाद हिमाचल में बड़े स्तर पर औद्योगिक क्षेत्र में कफ सिरप बनाने वाली कंपनियों के सैंपल लिए गए हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर में चिकित्सा संस्थानों को एडवाइजरी जारी कर दी है। इस एडवाइजरी में विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्रतिबंधित कफ सिरप पर विशेष नजर रखने तथा डॉक्टरों को इस बारे में गाइडलाइन जारी करने की बात कही गई है।

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के स्वसन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय ठाकुर का कहना है कि यदि 2 या 3 दिन से अधिक समय तक खांसी रहती है तो इसे सामान्य नहीं देखना चाहिए। ऐसी स्थिति में निजी क्लीनिक अथवा केमिस्ट से कफ सिरप खरीदने की बजाय डॉक्टर से सलाह लें और दवाई का इस्तेमाल करें। लोगों से अपील की है कि डॉक्टर से सलाह लिए बिना किसी भी तरह के कफ सिरप का इस्तेमाल ना करें।

 

[covid-data]