दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालीकी अध्यक्षता में आयोजित

विवेक शर्मा हमीरपुर :- दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन जिला हमीरपुर की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम काली जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसका संचालन महासचिव मनोहर लाल कांगो ने किया सभी सदस्यों ने एकमत से यह मांग की कि गांधी चौक हमीरपुर में जो सब्जियों के रेट पहले इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले किए जाते थे वह पहले की भांति उन्हें आरंभ किए जाएं ताकि उपभोक्ताओं को पढ़कर सब्जियों के दाम पता चल सके और वह सही दामों पर खरीद कर सकें प्रायः देखने में आया है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में वरिष्ठ नागरिकों को उपचार में वरीयता नहीं दी जा रही है जबकि इस संबंध में हाल ही में सरकार सरकार द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं इस मामले को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर प्रशासन के समक्ष उठाने का निर्णय लिया गया बैठक में नगर परिषद हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले सभी सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठाया गया सदस्यों का कहना है कि नगर परिषद हमीरपुर के जितने भी सार्वजनिक शौचालय हैं उनमें हर्ष में गंदगी पसरी रहती है तथा आम व्यक्ति उन शौचालयों का सदुपयोग नहीं कर पाता है बैठक में बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के सामने की विश्राम शालिका की सफाई का मुद्दा भी उठा बैठक में प्रशासन से हीरा नगर चौक वह सत्य कंपलेक्स के पास एवं ठाकुर नर्सिंग होम के पास वाहनों की आवाजाही तथा रोड क्रॉसिंग की उचित व्यवस्था की मांग की गई इसके साथ ही वहां पर पुलिस की या गृह रक्षक की तैनाती की मांग भी की गई संगठन के अधिकांश सदस्यों ने आगामी त्यौहार को देखते हुए सभी मिठाई विक्रेताओं से डिब्बे के साथ मिठाई ना तोड़ने के नियम की पालना करने का आह्वान किया तथा माप तोल विभाग से भी इस संबंध में आवश्यक आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया शहर में अधिकतर स्ट्रीट लाइटें खराब चलने के कारण लोगों को रात को हो रही परेशानियों के बारे में भी नगर परिषद को अवगत करवाने का निर्णय लिया क्या हमीरपुर के साथ लगते गांव वालों की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठीक ना होने का भी मुद्दा बैठक में उठा जिसे संबंधित विभाग में उठाने का निर्णय लिया गया इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा एसके कोडा सुशील शर्मा उप-प्रधान विवेक शर्मा पूर्व अध्यक्ष मनसुख पठानिया श्रीमती बीना काबिल युद्धवीर पठानिया पीएन शर्मा अजय शर्मा जोगिंदर पुंडीर हेमराज शर्मा शंभू राम जयसवाल अनिरुद्ध डोगरा रमेश शर्मा प्रेमचंद तथा अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे
[covid-data]