सुजानपुर विधायक हार का डर देख अपनी ही सभाओं में जनता से पूछ रहे हैं : विनोद ठाकुर

 

विवेक शर्मा हमीरपुर :- अनुसूचित जाति मोर्चा का सम्मेलन कांग्रेस द्वारा किया गया जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने दूरी बनाए रखी जिसका आभास विधायक को पहले से ही था इसलिए उन्होंने अपने सभी कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया हुआ था ताकि वह भीड़ जुटा सकें और अनुसूचित जाति सम्मेलन को जबरन सफल बना सके। यह बात सुजानपुर भाजपा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं। कोविड महामारी में कौन जनता के साथ था और कौन चंडीगढ़ अपने आशियाने में छुप के बैठे थे जनता सब जानती है सांसद अनुराग ठाकुर ने इस महामारी में सांसद मोबाइल सेवा के द्वारा घर-घर जाकर लोगों के इलाज में सहायता की भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से घर-घर राशन पहुंचाया गया और इस महामारी में ऑक्सीजन की वजह से जो लोगों की मृत्यु हुई उसके लिए कैबिनेट मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 2 ऑक्सीजन प्लांट सुजानपुर और टोनी देवी अस्पताल में स्थापित करवाएं। जब कॉविड महामारी नियंत्रित होने लगी तो विधायक और पुत्र अपनी राजनीति चमकाने के लिए जनता के बीच घूमना शुरू हो गए कांग्रेस वही पार्टी है जिसने कोरोना इंजेक्शन को पानी के इंजेक्शन तक कह डाला था और बाद में इन्ही इंजेक्शन को लगवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर लाइनों में सबसे आगे जाकर लगे थे। सुजानपुर विधायक को इस बार जनता उनके झूठ का आईना अपने वोट के ताकत से दिखाएगी जिसे उन्होंने पिछली बार भला फुसलाकर अपनी ओर आकर्षित किया था इस बार जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है। मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने विधायक राणा पर तंज कसते कहा कि चुनावी बेला पर विधायक अब फिर झूठ की राजनीति झूठी भाषा का प्रयोग करके लोगों को बरगलाने की कोशिश में लगे हैं और अपने कांग्रेस कार्यक्रमों में माफिया मांगते फिर रहे हैं लेकिन अब उनकी यह माफिया काम नहीं आएंगी विधानसभा क्षेत्र की जनता उनके झूठ प्रलोभन में आने वाली नहीं है उन्होंने कहा कि विधायक ने हमेशा मौकापरस्त की राजनीति की है यही कारण है कि आजकल वे जनता से अक्सर अपने ही कार्यक्रमों में पूछते फिर रहे हैं कि वह चुनाव लड़े या ना लड़े क्योंकि उन्हें पता है कि इस बार के चुनाव में उनका झूठ चलने वाला नहीं है विधानसभा क्षेत्र की जनता एक बार उन्हें जितवा कर परिणाम भुगत रही है और वह दोबारा यह गलती नहीं दोहराएंगे ।

[covid-data]