भारत देश को विश्व गुरु बनाने में युवाओं का सबसे बड़ा योगदान रहेगा : धूमल

विवेक शर्मा हमीरपुर :- पहले कॉपी किताब मिलती थी फिर लेपटॉप मिले अव स्मार्ट फ़ोन दिए जा रहे हैं जिस तरह से टेक्नोलॉजी निरंतर तरक्की कर रही है उसी तरह केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार युवा वर्ग के लिए उनकी जरूरत मुताबिक हर चीज उपलब्ध करवा रही है यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रांगण में आयोजित मेधावी छात्र छात्राओं के स्मार्टफोन वितरण समारोह में विशेष अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए कही उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी लगातार तरक्की कर रही है आज मेधावी छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं इनका सदुपयोग करना है इनसे हमें क्या सीखने को मिलेगा इस बात को लेकर आगे बढ़ना है अगर इस फोन का सदुपयोग किया जाएगा तो हर बार सम्मानित होने का मौका मिलेगा  इस फोन का गलत इस्तेमाल आपको किस ओर ले जा सकता है इस बात का ज्ञान हर छात्र छात्रा को होना चाहिए जो ज्ञान हमारे दिमाग में नहीं ठहर पाता उसे हम स्मार्टफोन का सदुपयोग कर उस ज्ञान को स्मार्ट फोन में स्टोर करके रख सकते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर उसे पढ़कर दोबारा से ज्ञान अर्जित कर सके। उन्होंने कहा कि आज सरकार की ओर से मेधावी छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन मिल रहे हैं वह दूसरों के लिए प्रेरणा बने हैं आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा के स्तोत्र बनेंगे। वर्तमान में आईटी का जमाना है सौभाग्य से भारत देश  नौजवान युवा वर्ग का देश है शिक्षा ग्रहण करते समय अनुशासन मैं रहना पड़ता है अनुशासन में रहकर आप हर पायदान को हासिल कर सकते हैं। इस मौके पर मेधावी छात्र छत्राओं को स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया गया। इस मौके भाजपा मंडल सुजानपुर के सभी पदाधिकारी व स्कूल प्राचार्य सहित स्टाफ सदस्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे
जिन छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए उनमें + 2 की रजनी साक्षी इशिका साक्षी प्रियंका शिवानी अक्षय ममता दसवीं कक्षा की छात्रा सिया कुमारी निशिका शालू कुमारी सिमरन कशिश  सृष्टि पलक रितिका मोनिका जीविधा  प्रगति अतुल ठाकुर को यह फोन देकर सम्मानित किया गया
[covid-data]