16 मोबाईल फोन टूटी और जीर्ण स्थिति में बरामद किए

विवेक शर्मा हमीरपुर :- पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना हमीरपुर में  अन्बेषणाधिकारी द्वारा 16 मोबाईल फोन टूटी और जीर्ण स्थिति में बरामद किए हैं जोकि कपड़े के पार्सल में प्लास्टिक के डिब्बे में पुलिए थाना हमीरपुर के मालखाना में रखे हैं। उन्होंने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति इन मोबाईल फोन का दावेदार है  तो वह अपना दावा माननीय अदालत जेएमएफसी कोट नंबर-2 हमीरपुर में प्रस्तुत कर सकता है।

[covid-data]