पुलिस लाईन हमीरपुर में फुटकर भंडार के नाकारा सामान की नीलामी 27 अक्तूबर को

विवेक शर्मा हमीरपुर :- पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लाईन हमीरपुर के फुटकर भण्डार के अनुपयोगी इलैक्ट्रॉनिक सामान जिसमें सीपीयू, मॉनीटर, की बोर्ड, प्रिटंर, फोटोस्टेट मशीन, यूपीएस, माऊस, स्मोक मीटर, स्टेबलाईजर, पीए सिस्टम, एयर कंडीशनर, वॉलफैन, रुम हीटर, मेन यूपीएस, सिलिंग फैन, जनरेटर सैट, बैटरी, फोटो कैमरा, फोटो प्रिटंर, एल्को सैंसर, टार्च/ मैगालाईट, साऊंड लैवल मीटर, सर्च लाईट, एमरजैंसी लाईट, सैनेटाईजर डिसपैंसर, वॉटर प्योरिफाई, मैगा फोन, हैड ईयरफोन, स्पीकर, यूजड कार्टरिज, सीपीयू फैन, स्विच डी-लिंक नाकारा सामान की नीलामी पुलिस लाईन हमीरपुर में 27 अक्तूबर को प्रात: 10:30 पर की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता उपरोक्त तिथि व समय पर नीलामी में भाग ले सकते हैं। बोलीदाता किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 से 5 बजे की बीच सामान का निरीक्षण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बोली में केवल ईवेस्ट लाईसैंस धारक बोलीदाता को ही बोली लगाने की अनुमति होगी तथा बोली से पहले उन्हें ईवेस्ट लाईसैंस की  प्रतिलिपि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को देनी होगी। उन्होंने बताया कि नीलामी आरंभ होने से पहले बोलीदाता को धरोहर के रूप में 5 हजार रूपए जमा करवाने होंगे। जिस बोलीदाता की बोली स्वीकार होगी उसे बोली के तुंरत बाद पूर्ण राशि संबंधित अधिकारी के पास जमा करवानी होगी। नीलामी किए गए सामान को उठाने की अनुमति पूरी राशि जमा करने के बाद दी जाएगी तथा सामान बोलीदाता को 24 घंटे के अंदर पुलिस लाईन हमीरपुर से अपनी व्यवस्था से उठाना होगा। उन्होंने बताया कि अधोहस्ताक्षरी को बिना कारण बताए बोली को स्वीकार व अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार होगा। असफल बोलीदाताओं की धरोहर के रुप में जमा की गई राशि बोली समाप्त होने पर वापिस कर दी जाएगी।

[covid-data]