गांव भदरी लहड़ा की लगभग 35 साल से लटकी सड़क का भूमि पूजन विजय अग्निहोत्री द्वारा किया गया

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हमीरपुर/ गलोड़ तहसील गलोड़ के भदरीं लहड़ा में लगभग 35 वर्षों से अटके हुए सड़क के कार्य का भूमि पूजन HRTC के उपाध्यक्ष विजयअग्निहोत्री द्वारा संपन्न हुआ

इस सड़क के लिए सरकार द्वारा 24लाख 88  हजार रुपए का बजट मंजूर किया गया है इस सड़क के बनने से लगभग 110 घरों के जिनमें ज्यादातर अनुसूचित वर्ग की लगभग 500 जनसंख्या है

को इस सड़क का लाभ मिलेगा इसके लिए सभी ग्राम वासियों ने विजय अग्निहोत्री का और भाजपा सरकार का जोरदार स्वागत किया इसके साथ ही जाहर वीर गुगा मंदिर लहड़ा को जाने बाली सड़क का भी भूमि पूजन भी किया गया जिसके लिए 39 लाख 45हजार रुपए मंजूर हुआ है

[covid-data]