ऊना-हमीरपुर रेल लाइन पर हांफ गया डबल इंजन : एडवोकेट रोहित

विवेक शर्मा हमीरपुर :- वर्षों से जिस ऊना-हमीरपुर रेललाइन की बातें भाजपा सरकारें करती रहीं उस बड़े प्रोजेक्ट के नाम पर जिला हमीरपुर के लोगों को एक बार फिर ठग दिया गया है। भाजपा की केेंद्र और प्रदेश सरकार जिस ऊना-हमीरपुर रेललाइन के निर्माण की बात कर रही थी उसका डबल इंजन शिलान्यास से पहले ही हांफ गया। यह कहना है स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एवं जिला कांग्रेस हमीरपुर के प्रवक्ता एडवोकेट रोहित शर्मा का। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुमलों और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर के प्रति भेदभाव पूर्ण रवैये ने एक बार फिर जिले को पीछे धकेलने का प्रयास किया है। रोहित शर्मा ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से जानना चाहा है कि आखिर क्यों हमीरपुर जिले के लोगों को बार-बार ठगने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि 5930 करोड़ के प्रस्तावित इस प्रोजेक्ट के लिए पहले हर मंच से घोषणाएं की जाती रहीं कि इस रेललाइन के निर्माण का 90 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार करेगी और 10 प्रतिशत हिमाचल सरकार को वहन करना होगा।
लेकिन बजट के नाम पर इस करोड़ों के प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार द्वारा मात्र एक हजार रुपए बजट स्वीकृत करना खुद में ही बहुत हास्यास्पद और भद्दा मजाक था। रोहित शर्मा ने कहा कि चाहे केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार हमीरपुर के साथ लगातार भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाए हुए है। हमीरपुर की जनता वर्षों से रेल की सीटी सुनने के लिए तरस रही है लेकिन एक बार फिर भाजपा की डबल इंजन की सरकार हमीरपुर के लोगों को निराश किया है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में हमीरपुर की जनता डबल इंजन सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी।
[covid-data]